Sankashti Chathurthi

Posted on April 26, 2018 at 03:40 AM


Sankashti Chaturthi

In honor of Lord Ganesha, Sankashti Chaturthi Aka Sankatahara Chaturthi is celebrated. People worship Lord Ganesha to overcome their hurdles in life and to come out as an achiever in their difficult times. It is a felicitous Hindu festival which is noticed every month on the “Chaturthi” (Fourth Day) of the Krishna Paksha (the falling phase of moon). It is also known by the name of “Sankat Hara Chaturthi” in the state of Tamil Nadu in India. The most promising and auspicious Sankashti Chaturthi is broached as Angaraki Chaturthi which falls on a Tuesday.

The lunar months in the Hindu Panchang showcases two Chaturthi Tithis. ‘Sankashti Chaturthi’ falls after Puranmasi or on the full moon day during the Krishna Paksha and ‘Vinayaka Chaturthi’ falls after Amavasya or on the new moon day during the Shukla Paksha. Sankashti Chaturthi is celebrated commonly both in the Northern and Southern states of India. The word “Sankashti” is originated from Sanskrit language which implies “liberation during the difficult times”.


Sankathara Chaturthi Pooja Procedure

The devotees wake up early this day to worship Lord Ganesha and keeps the firm following the proper Sankashti Chaturthi fasting procedure. People who keep this fast can only eat the roots of plants, fruits and raw vegetables. The firm diet comprises of fresh potatoes, Sabudana and peanuts. Sankatahara Chaturthi Pooja is done in the evening after viewing the moon (Chandrodaya). Durva grass and fresh flowers are brought to decorate the idol of Lord Ganesha. Then the ‘Vrat Katha’for the month is read to revere the Lord. Only after sighting the moon, the Sankashti fast is broken.

Importance of Sankashti Chaturthi

The sighting of the moon is the sacred ritual followed on the Chaturthi Tithi. After the Sankashti Chaturthi moon rise, the fast is broken. It is believed that all the desires get fulfilled if an individual keeps this fast. There are total 13 Vrats which constitutes the perfect cycle of Sankashti Chaturthi and for every Vrat there is a different Vrat Katha. ‘Adika’ is the last Katha which can be just read once every four years.

Katha:

माघ मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी गणेश चतुर्थी भी कहते हैं। इस दिन तिल चतुर्थी का व्रत किया जाता है। यह व्रत करने से घर-परिवार में आ रही विपदा दूर होती है, कई दिनों से रुके मांगलिक कार्य संपन्न होते है तथा भगवान श्रीगणेश असीम सुखों की प्राप्ति कराते हैं। इस दिन गणेश कथा सुनने अथवा पढ़ने का विशेष महत्व माना गया है। व्रत करने वालों को इस दिन यह कथा अवश्य पढ़नी चाहिए। तभी व्रत का संपूर्ण फल मिलता है।


पौराणिक गणेश कथा के अनुसार एक बार देवता कई विपदाओं में घिरे थे। तब वह मदद मांगने भगवान शिव के पास आए। उस समय शिव के साथ कार्तिकेय तथा गणेशजी भी बैठे थे।

देवताओं की बात सुनकर शिवजी ने कार्तिकेय व गणेशजी से पूछा कि तुममें से कौन देवताओं के कष्टों का निवारण कर सकता है। तब कार्तिकेय व गणेशजी दोनों ने ही स्वयं को इस कार्य के लिए सक्षम बताया। इस पर भगवान शिव ने दोनों की परीक्षा लेते हुए कहा कि तुम दोनों में से जो सबसे पहले पृथ्वी की परिक्रमा करके आएगा वही देवताओं की मदद करने जाएगा।

भगवान शिव के मुख से यह वचन सुनते ही कार्तिकेय अपने वाहन मोर पर बैठकर पृथ्वी की परिक्रमा के लिए निकल गए। परंतु गणेशजी सोच में पड़ गए कि वह चूहे के ऊपर चढ़कर सारी पृथ्वी की परिक्रमा करेंगे तो इस कार्य में उन्हें बहुत समय लग जाएगा।
तभी उन्हें एक उपाय सूझा। गणेश अपने स्थान से उठें और अपने माता-पिता की सात बार परिक्रमा करके वापस बैठ गए। परिक्रमा करके लौटने पर कार्तिकेय स्वयं को विजेता बताने लगे। तब शिवजी ने श्रीगणेश से पृथ्वी की परिक्रमा ना करने का कारण पूछा।

तब गणेश ने कहा - 'माता-पिता के चरणों में ही समस्त लोक हैं।'

यह सुनकर भगवान शिव ने गणेशजी को देवताओं के संकट दूर करने की आज्ञा दी। इस प्रकार भगवान शिव ने गणेशजी को आशीर्वाद दिया कि चतुर्थी के दिन जो तुम्हारा पूजन करेगा और रात्रि में चंद्रमा को अर्घ्य देगा उसके तीनों ताप यानी दैहिक ताप, दैविक ताप तथा भौतिक ताप दूर होंगे।
इस व्रत को करने से व्रतधारी के सभी तरह के दुख दूर होंगे और उसे जीवन के भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। पुत्र-पौत्रादि, धन-ऐश्वर्य की कमी नहीं रहेगी। चारों तरफ से मनुष्य की सुख-समृद्धि बढ़ेगी।


Leave a Comment:

Submit
Search
Share